हल्द्वानी दिनांक 28 जून 2023 को बामसेफ द्वारा चलायें जा रहे अभियान डोर टू डोर bs4 के तहत हल्द्वानी के डहरिया में एक बैठक हुई जिसमें आम जनमानस को भारतीय संविधान व मौलिक अधिकारों की जानकारी दी गई। जिसमें पी. पी. आई. डी. के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि भारत के संविधान से छेड़छाड़ की जा रही है लेकिन कोई भी दल एवं पार्टी इस बात का विरोध नहीं कर रही है इसलिए हम सब लोगों का यह दायित्व बनता है की हम संविधान की सुरक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करें। नहीं तो वो दिन दूर नहीं की हमें हमारे सभी अधिकारों से वंचित किया जाएगा इसलिए हम सभी लोगों को एक साथ मिलजुल कर संविधान की सुरक्षा के लिए आगे आना पड़ेगा और कार्य करना पड़ेगा बैठक का संचालन पी.पी. आई.डी. के जिला सचिव एडवोकेट सचिन चंद्रा ने की और अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चंदन कुमार द्वारा की गई बैठक में उपस्थित सूरज कुमार टम्टा, मोहन राम आर्या, हरिराम, सुनीता टम्टा, गीता, तुलसी, माया, मधु, कला, निशा, शांति, गंगा, मुन्नी, बचुली देवी, मुन्नालाल, हरीश राम, प्रीति आर्या, यामिनी आर्या, कुंदन लाल, धर्मपाल, कुंवर राम, धीरज, कमल, नीमा आर्या, उमा देवी आदि लोग शामिल थे

