
हरियाणा आज दिनांक 29 जून 2023 को जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना आज 276 वें दिन भी जारी रहा, धरने की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के खण्ड कैथल के कोषाध्यक्ष टिपू सामरिया व जोगेंद्र कश्यप ने की, इस अवसर पर टिपू सामरिया ने कहा कि हरियाणा सरकार को सभी शिक्षकों को मोबाइल भता देना चाहिए क्योंकि प्रदेश के शिक्षकों से अनेक जनहित के कार्य लिए जाते है जैसे कि पीपीपी के माध्यम से शिक्षकों को अनेक कार्य करने पड़ते हैं। प्राथमिक शिक्षकों के वरिष्ठ नेता जोगेंद्र कश्यप ने कहा कि सरकार को प्रत्येक प्राथमिक स्कूल को कम्प्यूटर व प्रिंटर तथा स्कूल के लिए मोबाइल व इंटरनेट का कनेक्शन उपलब्ध करवाना चाहिए। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य के वरिष्ठ उपप्रधान बलबीर सिंह ने कहा कि जन शिक्षा अधिकार मंच का आंदोलन शिक्षा में बेहतरी के लिए है, हमारा किसी सरकार का विरोध करने का मकसद नहीं है बल्कि सरकार द्वारा जारी गलत नीतियों में सुधार से संबंधित है, लेकिन हरियाणा सरकार ने गलत नीतियों में सुधार करने की अपेक्षा शिक्षकों पर उत्पीड़न की कार्यवाही शुरू की ,जो कि बेहद चिंताजनक और निंदनीय है। हरियाणा सरकार को तुरंत शिक्षक सुरेश द्रविड़ पर दर्ज एफआईआर को रद्द कर देना चाहिए, यह शिक्षकों के साथ साथ मौजूदा सरकार के लिए भी लाभकारी होगा आज पड़ाव पर हजूर सिंह,निरमैल सिंह, बिजेंद्र सिंह, ओमपाल भाल, रामपाल शर्मा, संदीप सिंह, सुखपाल मलिक खुराना,आभेराम कसान, बलवंत सिंह रेतवाल, कलीराम प्यौदा, कर्मबीर सिंह, वीरभान हाबड़ी,मामचंद खेड़ी सिम्बल, बलवंत सिंह धनोरी आदि भी उपस्थित थे।