हल्द्वानी आज दिनांक 29 जून 2023 को bs4 डोर टू डोर के तहत हल्द्वानी के आदर्श ग्राम प्रेमपुर लोशज्ञानी में मीना देवी के आवास पर एक बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के राज्य अध्यक्ष एडवोकेट डॉ प्रमोद कुमार ने bs4 डोर टू डोर कार्यक्रम का महत्व बताते हुए भारतीय संविधान और मौलिक अधिकारों पर चर्चा की बैठक में उपस्थित सभी वक्ताओं ने संविधान के लाभों के बारे में बताया और और कहां कि संविधान आज असुरक्षित हाथों में है इसलिए उन लोगों द्वारा उसका दुरुपयोग भी किया जा रहा है हम सभी लोगों को एक साथ मिलजुल कर संविधान को सुरक्षित हाथों में दिलाने के लिए कार्य करना होगा बैठक का संचालन जिला सचिव पी.पी.आई.डी. एडवोकेट सचिन चंद्रा और अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पी.पी.आई.डी. चंदन कुमार ने की बैठक में हरिराम, निर्मला आगरी, मंजू, प्रभादेवी, मीना देवी, सुनीता देवी, संगीता देवी, दिशा देवी, किशन, डॉली आर्या, ज्योति, कमलावती आर्या, हेमंत आर्या, अरुण मौर्या, राहुल चौबे, आयुष कुमार, सुनील कुमार, विपन, देवेंद्र कुमार, जी.आर. आर्य, कुंदन, कविता, आरुषि, कमला, रिया, पूनम, प्रिंस, मयंक आदि लोग मौजूद थे।