हल्द्वानी आज दिनांक 30 जून को भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष नफीस अहमद खान के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति महोदया को नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में मांग की गई है कि 28.6.2023 को देवबंद जनपद सहारनपुर में भीम आर्मी के चीफ एवम आजाद समाज पार्टी ( कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद पार्टी के कार्य से देवबंद गए थे, कि अचानक ही कार सवार असामाजिक तत्वों ने भाई चंद्रशेखर की गाड़ी पर जान लेवा हमला करते हुए ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग की, हमलावरों ने हमला पूरी तैयारी के साथ किया था। लगातार हो रही फायरिंग से गाड़ी में बैठे हुए सभी लोग भयभीत और अचंभित हो गए, तभी एक गोली गाड़ी के अगले शीशे में आकर लगी जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया तथा कुछ गोलियां गाड़ी की बॉडी में जा लगीं जिसमे से गोली का एक निशान गाड़ी की बॉडी में बना हुआ है जिस तरफ भाई चंद्रशेखर बैठे हुए थे। हमलावर भाई चंद्रशेखर की हत्या करने के पूर्ण इरादे से आए थे लेकिन वो अपने इरादों में कामयाब नही हो सके। कुदरत और बहुजन समाज की दुवाओं ने हमारे प्रिय नेता को बचा लिया। हमारे नेता के बाईं ओर एक गोली लगने से काफी गहरा घाव हो गया है। महोदया इससे पहले भी दिनांक 20=1=2023 को मुजफ्फर नगर में हमला हो चुका है। अब इस हमले से बहुजन समाज के लोगों में भारी आक्रोश है। भाई चंद्रशेखर को लगातार जान से मारने की धमकियां मिलती रहती हैं इस लिए समय समय पर सुरक्षा की मांग लगातार की गई है परंतु अभी तक हमारे नेता को सुरक्षा प्रदान नही की गई है। अतः महामहिम से निवेदन है कि शीघ्र ही हमारे लोकप्रिय नेता भीम आर्मी के चीफ और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चंद्रशेखर आजाद की सुरक्षा हेतु जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कराने की कृपा करें। तथा हमलावरों को धारा 307के तहत मुकदमा चलाए जाने की भी कृपा करें।
ज्ञापन देने वालों में जी आर टम्टा, नफीस अहमद खान, विकास कुमार, हरीश लोधी, विनोद कुमार, सुंदरलाल बौद्ध, बाल किशन राम, मोहनलाल आर्य, दीपक चनियाल, पी आर टम्टा जी आर आर्य, बी एल आर्य, गजेंद्र सिंह, आर पी गंगोला, जीवन प्रकाश, प्रकाश बेरी, जगदीश चंद्र, सुनील कुमार, मुकेश चंद्र बौद्ध आदि उपस्थित थे