पिथौरागढ़ दिनांक- 03.07.2023 को तहसील बेरीनाग निवासी एक महिला द्वारा थाना बेरीनाग में तहरीर दी गई कि उसके पति द्वारा आये दिन बेवजह उसके साथ मारपीट/ गाली- गलौच की जाती है व जान से मारने की धमकी दी जा रही है तथा उसके द्वारा स्वयं की नाबालिग पुत्री उम्र- 11 वर्ष के साथ 06 माह पूर्व बंद कमरे में छेड़खानी की गई थी, जिसके डर से वादिनी वर्तमान में अपने मायके में रह रही है। तहरीर के आधार पर थाना बेरीनाग में अभियुक्त के विरुद्ध धारा- 323/504/506/354/342 आई0पी0सी0 व 9(ढ)/10 पोक्सो अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर सुरागरसी- पतारसी करते हुए दिनांक- 04.07.2023 को ही अभियुक्त को गणेश चौक बेरीनाग के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।