
जैती थानाध्यक्ष महिला थाना मीना आर्या ने दूरस्थ क्षेत्र जैती के सर्वोदय इंटर कॉलेज जैती अल्मोड़ा में लगाई जागरुकता पाठशाला स्कूली छात्र-छात्राओं को साइबर, महिला, बच्चों के साथ होने वाले अपराध,नशे के दुष्परिणामों, पुलिस हेल्पलाइन नंबरों आदि के सम्बन्ध में किया जागरुक।