
देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी की गयी 08 स्कूटी/मोटर साईकिल (क़ीमत लगभग 07 लाख रुपये) सहित 03 अभियुक्तों को कोतवाली नगर पुलिस ने दिनांक 04.07.23 को किया गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा देहरादून के अलग-अलग स्थानों से कुल 08 दुपहिया वाहनो (05 स्कूटी व 03 मोटर साईकिल) को किया गया था चोरी। अभियुक्तगण नशा करने के थे आदि , नशे की पूर्ति के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम, वाहनों को बेचने के लिये ग्राहको की कर रहे थे तलाश, नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त – नौशाद पुत्र इरसाद अली निवासी कल्याण आश्रम गांधी ग्राम, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र 28 वर्ष। नसीम पुत्र शराफत निवासी सिंगल मंडी कुसुम विहार, थाना कोतवाली नगर, उम्र 31 वर्ष, राजेन्द्र पुत्र शिव कुमार निवासी नियर SGRR बिंदाल कालोनी, थाना कैन्ट, देहरादून, उम्र 38 वर्ष।