अल्मोड़ा 6 जुलाई 2023 को मौसम को मध्यनज़र रखते हुए जिलाधिकारी विनीत तोमर द्वारा निर्देश दिये है कि जनपद में समस्त उपजिलाधिकारी/तहसीलदार, समस्त नामित अधिकारी आई०आरoएसo एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी व समस्त अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग/ लो०नि०वि०/ पी॰एम॰जी॰एस॰वाई॰/ विद्युत वितरण खण्ड / जल संस्थान/ पेयजल निगम/ सिंचाई/ राजस्व उप निरीक्षक/ ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में सतर्कता बनाए रखेंगे । किसी भी अपरिहार्य घटना घटित होने पर आपस में समन्वय स्थापित कर घटना पर त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्ति करेंगे, जिससे कि जन सामान्य को ससमय रहते सहायता मिल पाए ! समस्त अधिकारी/ कर्मचारी किसी भी दशा फ़ोन स्विच ऑफ नही रखेंगे , तथा बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोड़ेंगे । अपने क्षेत्र अंतर्गत किसी भी अपरिहार्य घटना घटित होने पर ज़िला आपातकालीन परिचालन केंद्र अल्मोड़ा के दूरभाष संख्या 05962-237874/237875
मोबाइल न/व्हाट्सएप० न o -7900433294
पर सूचना से अवगत कराना सुनिशिश्चित करेंगे।
साथ ही उन्होंने जनपद वासियों से भी मौसम के मद्देनजर विशेष सावधानियां बरतने की अपील की है।