
अस्कोट दिनांक 07.07.2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अस्कोट उमराव सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान सुनखोली एस0एस0बी0 पोस्ट के पास एक वरना कार संख्या UP25AH-3062 से दो लोगों को क्रमशः रजत लुण्ठी पुत्र भूपेन्द्र सिंह निवासी ग्राम देवल थाना अस्कोट तथा प्रदीप सिंह पुत्र नन्दन सिंह निवासी दांतूखेड़ा थाना जौलजीबी को कुल 04 पेटी बीयर, 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरप्तार किया गया । इसी क्रम में ग्राम कौली कन्याल में तारा सिंह पुत्र झुसाल सिंह निवासी ग्राम कौली कन्याल कोतवाली अस्कोट पिथौरागढ़ को 05 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली अस्कोट में क्रमशः धारा 60 EX ACT व 60/72 EX ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । शराब परिवहन में प्रयुक्त कार को भी सीज किया गया ।