
बेतालघाट आज दिनांक 9/7/2023 को बेतालघाट में BS4 और बामसेफ का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के आसपास के क्षेत्र के कई दर्जन लोगों ने प्रतिभाग किया। मुख्य प्रशिक्षक के रुप में देवेंद्र कुमार राज्य कार्यकारिणी सदस्य बामसेफ द्वारा सभी को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में नैनीताल बामसेफ जिला अध्यक्ष पार्वती आर्या, राज्य कार्यकारिणी सदस्य बामसेफ मनोज आर्या, खीम राम आर्या, नीरू कपूर, दीपक कुमार, जीवंती आर्या, पूर्व प्रधान बच्ची राम आर्या आदि ने प्रतिभाग किया।