
अल्मोड़ा चौखुटिया पुलिस व एसओजी ने साईबर सैल की मदद से सुरागरसी-पतारसी कर नाबालिग बालिका की तलाश के लिए उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में दिन-रात तलाशी अभियान चलाया, जिसके परिणाम स्वरुप टीमों के अथक प्रयास व साईबर सैल की मदद से दिनांक 09/07/2023 को नोयडा उ0प्र0 से आमिल निवासी शेखुपुरा मेरठ के कब्जे से नाबालिग बालिका को छुड़ाकर अभियुक्त आमिल को गिरफ्तार किया गया।