
चंपावत जिले के लधियाघाटी क्षेत्र के डॉ. अश्वनी कुमार आर्य जेएनयू में एसोसिएट प्रोफेसर बने हैं। क्षेत्र से इस पद पर पहुंचने वाले अश्वनी पहले व्यक्ति हैं। डॉ. अश्वनी की प्रारंभिक शिक्षा शिशु मंदिर पाटी, इंटर तक की शिक्षा लोहाघाट जीआईसी से हुई है। जबकि उन्होंने पौड़ी इंजेयरिंग कालेज से बीई, पंतनगर से एमटेक, आईआईटी रुड़की से पीएचडी की है। दक्षिण कोरिया में आईईईई इंटरनेशनल कॉफ्रेंस में इन्हें बेस्ट पेपर अवार्ड भी मिल चुका है।दक्षिण कोरिया के कोरिया इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी में दो वर्ष की सेवा देने के बाद इन्होंने पंतनगर विवि में ढाई साल तक असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर काम किया। वह चार वर्ष के लिए रिसर्च प्रोफेसर के पद पर कोरिया चले गए थे। इस दौरान उनका जेएनयू में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर चयन हो गया। डॉ. अश्वनी रिटायर्ड प्रधानाचार्य तिलोक राम आर्य के पुत्र हैं। उनकी पत्नी निशा देहरादून, द्वाराहाट और पिथौरागढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर रह चुकी हैं। अश्वनी की सफलता पर उनके परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर है!