अल्मोड़ा आज दिनांक 11 जुलाई 2023 को रानीखेत-अल्मोड़ा मार्ग में ज्योली में हुए सड़क हादसे में शिक्षकों की कार करीब 100 फिट गहरी खाई में जा गिरी इस हादसे में पूर्व सभासद, कांग्रेस नेता व शिक्षक सचिन टम्टा की दर्दनाक मौत हो गई। वही कार में सवार अन्य दो लोग घायल हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सचिन टम्टा अपनी कार से ज्योली लिंक मार्ग से पूर्व अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर लगभग 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से सभी घायलों को बेस अस्पताल अल्मोड़ा भिजवाया जहां उपचार के दौरान सचिन टम्टा का निधन हो गया बताया जा रहा है कि सचिन टम्टा नगर क्षेत्र में लगे प्राथमिक स्कूल में शिक्षक थे। उनका यहां टम्टा मोहल्ला में आवास है दुर्घटना के वक्त वाहन वही चला रहे थे यह हादसा कोसी- रानीखेत हाईवे में ज्योली के पास हुआ। कार में सचिन टम्टा सहित तीन लोग सवार थे। सुबह यह लोग स्कूल को जा रहे थे। इसी दौरान ज्योली लिंक मार्ग से ठीक पहले हाईवे में कार अनियंत्रित होकर खाईं में जा गिरी। बताया जा रहा है कि अन्य दो लोग कार से पहले ही छिटक कर बाहर गिर गए थे जिस कारण उनकी जान बच गई। सचिन टम्टा के असमय मृत्यु होने पर पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के उत्तराखण्ड राज्य अध्यक्ष संपादक हिन्दी साप्ताहिक अख़बार वंचित स्वर के संपादक एडवोकेट डाॅ प्रमोद कुमार, वंचित स्वर के ब्यूरो चीफ प्रकाश चंद्र आर्या, प्रसार प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद, पोर्टल संचालक प्रकाश आगरी, अनुसूचित जाति जन जाति शिक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा, प्रांतीय महामंत्री महेंद्र प्रकाश, उपाध्यक्ष डी आर बाराकोटी, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष संजय भाटिया, अल्मोड़ा जिला अध्यक्ष भूपाल कोहली, महासचिव सुंदर लाल, कोषाध्यक्ष दिगपाल आर्या, हवालबाग अध्यक्ष सुभाष चंद्र, डाॅ बी आर अम्बेडकर जयंती समारोह समिति अल्मोड़ा के अध्यक्ष अखिलेश कुमार टम्टा,पूर्व अध्यक्ष महेश लाल, पू्र्व महासचिव लल्लू लाल मुंशी हरी प्रसाद टम्टा धर्मशाला निमार्ण समिति के अध्यक्ष महेश चंद्र आर्या, सहित तमाम सामाजिक राजनैतिक संगठनों ने शोक व्यक्त किया