पिथौरागढ़ थाना जाजरदेवल क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक महिला ने थाने में सूचना दी थी कि उसकी नाबालिक नातिनी बिना बताये घर से कहीं चली गयी है, काफी तलाश करने पर कोई पता नही चल पा रहा है। सूचना के आधार पर थाना जाजरदेवल में धारा 365 IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम द्वारा तलाश करते हुए सर्विलांस सैल की मदद से उक्त गुमशुदा को जामनगर गुजरात से बरामद किया गया । बालिका के बयानों के आधार पर प्रकाश में आया कि गौतम सिंह रावत पुत्र गोविन्द सिंह रावत निवासी रूम सकुन वड्डा पिथौरागढ़, उसे बहला फुसला कर अपने साथ ले गया था । बालिका के बयानों के आधार पर उक्त मुकदमे में धारा 365 को हटाते हुए धारा 363/354/506 IPC व 7/8 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गयी । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गौतम सिंह रावत उपरोक्त को हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।