
बागेश्वर दिनांक 15/07/2023 को थाना झिरौली क्षेत्रान्तर्गत मां कालिका मंदिर के पास कनगाड़छिना से उ0नि0 प्रहलाद सिंह प्रभारी SOG के नेत्रत्व में SOG टीम द्वारा अभियुक्त विक्रम सिंह रौतेला पुत्र चंदन सिंह रौतेला, उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम छौना, थाना झिरौली, जनपद बागेश्वर के कब्जे से 9.74 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।