कैथल दिनांक 16 जुलाई 2023 को जन शिक्षा अधिकार मंच ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस अंबाला रोड पर इकट्ठे होकर राज्य मंत्री के निवास पर धरना एवं प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता मंच के संयोजक जयप्रकाश शास्त्री ने की और मंच संचालन मास्टर शमशेर कालिया ने किया। धरने को संबोधित करते हुए विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जन शिक्षा अधिकार मंच की दस सूत्रीय मांग पत्र का समर्थन करते हुए कहा कि शिक्षक सुरेश पर दर्ज एफआईआर को रद्द किया जाए,बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए शहर, कस्बों और बड़े गांव में शिक्षा अधिकारी अधिनियम के अंतर्गत नए स्कूल खोले जाएं, जिले में लड़कियों के बंद किए गए नौ मिडिल स्कूलों को पुनः खोले जाए, एक ही गांव में कन्या प्राथमिक स्कूलों को सह प्राथमिक स्कूलों में समायोजित न किया जाए, चिराग योजना को वापस लिया जाए व कम संख्या वाले स्कूलों को बंद करने की बजाय इनमें बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए। जो बच्चे दूर दराज से स्कूलों में आते हैं उनके लिए परिवहन की व्यवस्था की जाए, स्कूलों में छात्र संख्या के अनुसार कक्षा कक्ष, लैब, पुस्तकालय, चारदीवारी,पानी, बिजली, शौचालय एवं बैंचों की उचित व्यवस्था की जाए, शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य न लिया जाए, सभी गांव व रूटों पर परिवहन व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि यदि उपरोक्त मांगों का जल्द ही समाधान नहीं किया गया तो जन शिक्षा अधिकार मंच जल्द ही राज्यवापी आंदोलन करने पर मजबूर होगा। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में शिक्षक, किसान व मजदूर उपस्थित रहे