अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना, विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा के हरेला पीठ के तहत पौधारोपण की शुरुआत हो चुकी है। पीठ के निदेशक डॉ प्रीति आर्या के संयोजन में वनस्पति विज्ञान, ग्रीन ऑडिट के संयोजक डॉ बलवंत कुमार हरेला पर्व पर विविध कार्यक्रमों का संचालन कर रहे हैं। हरेला पीठ के तहत आज वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा विभागाध्यक्ष डॉ धनी आर्या के निर्देशन में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर परिसर के आस-पास करी पत्ता और तेजपत्ता के पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर सुनील कुमार, भावना पांडे, मुक्ता मर्तोलिया, महिमा गडकोटी, रचना कांडपाल, सीमा आदि शोधार्थी शामिल रहे।