हल्द्वानी आज दिनांक 16 जुलाई 2023 को मूल निवासी संघ एवं डॉ अंबेडकर एकता मिशन कालाढूंगी की संयुक्त बैठक मूलनिवासी किशोरी लाल चौफुला चौराह के पास उनके आवास में संपन्न हुई। जिसमें चाय पर चर्चा करते हुए डॉ अंबेडकर एकता मिशन कालाढूंगी के अध्यक्ष जगदीश चंद द्वारा बाबा साहब के विचारों पर प्रकाश डाला गया और उनके द्वारा लिखे गए संविधान पर भी चर्चा की गई और कहा कि आज संविधान पूरी तरह से लागू नहीं हो पा रहा है हम सभी लोगों को एक साथ मिलजुल कर संविधान को बचना भी हैं और उसे पूर्ण तरह लागू भी कराना है। बैठक में सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचारों से अवगत कराया और एक साथ मिलकर कार्य करने को कहा। बैठक का संचालन पी.पी. आई.डी. के जिला सचिव सचिन चंद्र द्वारा किया गया और बैठक में जगदीश चंद्र अध्यक्ष डॉ अंबेडकर समिति कालाढूंगी, सुंदर लाल बौद्ध मूलनिवासी संघ, किशोरी लाल पी.पी.आई.डी., आर.पी. गंगोला मूलनिवासी संघ, एडवोकेट गंगा प्रसाद मूलनिवासी संघ, एडवोकेट नवल किशोर आर्या, एडवोकेट सचिन कुमार,एन.आर. आर्या आदि लोग मौजूद थे।