अल्मोड़ा आज दिनांक 17 जुलाई 2023 को उच्च न्यायालय नैनीताल एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में एंव जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा कौशल किशोर शुक्ला के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा शचि शर्मा द्वारा न्यायालय परिसर जनपद अल्मोडा में आज हरेला पर्व के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश कौशल किशोर शुक्ला , सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शचि शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दयाराम, सिनीयर सिविल जज रवीन्द्र देव मिश्र, सिविल जज शुभांगी गुप्ता, न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि अरोड़ा द्वारा औषधीय, फलदार व अन्य वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में अधिवक्तागण, कर्मचारीगण व पीo एलo वीo आदि द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।