कैथल आज दिनांक 18/07/2023 को जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी दिन रात का धरना आज 295 वें दिन भी जारी रहा। 295 वे दिन की अध्यक्षता रामसरन राविश व ईश्वर चंदाना ने संयुक्त रूप मे की,उन्होंने कहा कि शिक्षक सुरेश द्रविड़ पर दर्ज राजद्रोह का केस वापिस लेकर रद्द करने व शिक्षा तथा स्कूलों के मुद्दों का समाधान करने में जिला प्रशासन व सरकार अनावश्यक देरी कर रही है, जिससे जन शिक्षा अधिकार मंच से जुड़े हुए किसान, शिक्षक, कर्मचारी, मजदुर , छात्र, महिला व सामाजिक संगठनों व शिक्षा प्रेमी लोगो मे रोष बढ़़ता जा रहा है, दोनों नेताओ ने यह भी कहा कि वे गांव गांव जाकर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सुरक्षा संबंधित सरकारों की संवैधानिक और नैतिक जिम्मेदारी के बारे में जागरूक करेंगे, सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य,रोजगार और सुरक्षा एवं अन्य जन कल्याणकारी सेवाओं से पल्ला झाड़ने व निजी हाथो मे इन सेवाओं के सौंपने के विरोध मे गांव गांव जाकर सभाये करेंगे। धरने पर ऋषि राम गुराना, मामचंद खेड़ी सिम्बल,वीरभान हाबड़ी, बलवंत जाटान, सुखपाल मलिक खुराना, आभेराम कसान, हजूर सिंह सौंगरी, महेंद्र सिंह, सतबीर प्यौदा, कलीराम प्यौदा, पाला राम,मांगा,किसना, रणधीर ढुंढ़वा आदि भी उपस्थित थे।