पिथौरागढ़ पुलिस विभाग के अभिसूचना इकाई से सेवानिवृत होने के पश्चात भी मोहन राम के द्वारा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक सूचनाओं का संकलन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सराहनीय कार्य किया जा रहा है। जिस क्रम में आज पुलिस लाइन पिथौरागढ़ में आयोजित अपराध गोष्ठी/ मासिक सम्मेलन के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा मोहन राम को 25 हजार रूपये का चैक देकर पुरूस्कृत किया गया तथा भविष्य में भी इसी तरह शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपेक्षा की गई।