
पौड़ी आज दिनांक 22/07/2023 को डॉ•बी•आर• अम्बेडकर पुस्तकालय वाचनालय भवन निर्माण प्रस्तावित भूमि पर प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति रजि• पौड़ी राजस्व विभाग नगरपालिका परिषद पौड़ी समाज कल्याण विभाग पौड़ी के द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया, डॉ• बी• आर• अम्बेडकर पुस्तकालय/वाचनालय भवन की अंतिम जांच आख्या रिपोर्ट तैयार की गई इस मौके पर प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति के अध्यक्ष हरीश चंद्र शाह,महासचिव राजेश शाह,कार्यकारी अध्यक्ष सुनील कुमार उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार टमटा कोषाध्यक्ष हुकुम सिंह टमटा, सचिव हरीश चंद्र कोहली एवं विनोद कुमार उनियाल जिला समाज कल्याण अधिकारी पौड़ी,सहायक समाज कल्याण अधिकारी सेमवाल पौड़ी ,अध्यक्ष यशपाल बेनाम नगरपालिका परिषद पौड़ी,सहायक अभियंता मोहम्मद आरिफ नगर पालिका पौड़ी,राजस्व निरीक्षक पौड़ी संजय सिंह नेगी, उपराजस्व निरीक्षक पौड़ी गौरव लिंगवाल ,ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता अतुल नोटियाल एवं सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सिंह राणा मौजूद रहे।