हरिद्वार दिनांक 26.7.2023 को पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक जिला हरिद्वार यूनिट ने मू. दयाराम की अध्यक्षता में प्रतिनिधित्व दिवस के संबंध में ग्राम बिन्दु खड़क के मेनपाल सिंह के आवास पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अर्जुन कुमार, केपी सिंह, तथा दयाराम ने अपने विचार रखे।मू. दयाराम ने प्रतिनिधित्व दिवस के महत्व को समझाया और बताया कि पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक क्यों बनायी है। इस संबंध में अपनी जानकारी दी। इससे प्रेरित होकर पी.पी.आई.डी. की 15 व्यक्तियों ने सदस्यता ग्रहण की। बैठक में के.पी.सिंह, दयाराम, महावीर सिंह, भगीरथ सिंह, मेनपाल सिंह, महक सिंह पाल, ताराचंद्र, सत्यपाल, मुकेश कुमार, राहुल कुमार, रजत कुमार, धर्मेंद्र सिंह, प्रवीन कुमार, सैन्टी कुमार, अर्जुन कुमार, आदेश कुमार, आदि लोग मौजूद थे।