लोहाघाट लधियाघाटी क्षेत्र के ग्राम पंचायत खरही कोट निवासी किशोर राम ने यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। गरीब परिवार से जुड़े किशोर के पिता | श्याम राम मेहनत मजदूरी कर अपने बेटे की पढ़ाई में किसी | प्रकार की कमी नहीं आने देना चाहते हैं । किशोर की प्रारंभिक शिक्षा गांव के विद्यालय, इण्टर तक की शिक्षा जीआईसी भिंगराड़ा तथा स्नातक व परास्नातक की पढ़ाई पीजी कॉलेज लोहाघाट से हुई। वर्तमान में वह डा. वन्दना चंद के अधीन शोध कार्य कर रहे हैं। किशोर ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों व बड़े भाई शिक्षक सुरेश राम को दिया है । किशोर की सफलता पर जीआईसी भिंगराड़ा के प्रधानाचार्य समेत लोहाघाट पीजी कॉलेज परिवार ने उन्हें बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की!