अल्मोड़ा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत अल्मोड़ा की शोधार्थी पिंकी टम्टा ने रसायन विज्ञान विषय में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से पी-एच.डी.(डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी) की शोध उपाधि प्राप्त की। यह शोध कार्य उन्होंने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नंदासैण,चमोली (पूर्व विभागाध्यक्ष राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत अल्मोड़ा) के प्राचार्य डॉ.बी.के.सिंह के निर्देशन में पूर्ण किया। वहीं डॉ पिंकी टम्टा वर्तमान में अल्मोड़ा इंटर कॉलेज में रसायन विज्ञान प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। पिंकी टम्टा को पी-एच.डी.उपाधि मिलने पर डी.एस.बी.कैंपस नैनीताल में रसायन विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष,प्रोफ़ेसर चित्रा पाण्डे,शोध निदेशक,प्रोफ़ेसर बी. के.सिंह बाह्य परीक्षक,प्रोफेसर एम.थिरुमल (दिल्ली विश्वविद्यालय),डॉ.जगदीश चंद्र,डॉ.महेश चंद्र आर्या,डॉ ललित,डॉ.शहनाज अली,डॉ.सोहेल खान,डॉ.नैनी जोशी तथा सभी शोधार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त की एवं इनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की। पिंकी ने इस उपाधि का श्रेय अपने सुपरवाइजर प्रोफेसर बी.के.सिंह एवं अपने परिवार जनों को दिया है।