बागेश्वर खरेही पट्टी के ग्राम सभा उडेरखानी के शिक्षक नंदकिशोर टम्टा की बेटी सौम्या टम्टा का एम बी बी एस के लिए चयन हुआ है!उन का चयन अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के लिए हुआ है बातें दें सौम्या टम्टा के पिता नंदकिशोर टम्टा राजकीय इंटर कॉलेज भट्खोला में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं माता शीला टम्टा गृहणी है! सौम्या टम्टा अपने परिवार में तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी है! इनके बाद इन की छोटी बहन प्राची टम्टा है जिनका चयन पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन के लिए हुए है इनका छोटा भाई कक्षा नौ वीं का छात्र है जो हल्द्वानी में पढ़ रहा है! सौम्या और प्राचीन दोनों की हाईस्कूल की पढ़ाई बागेश्वर से और इंटर की पढ़ाई हल्द्वानी से हुई है! सौम्या टम्टा और प्राचीन टम्टा के चयन पर अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा, महामंत्री महेंद्र प्रकाश, उपाध्यक्ष डी आर बारकाकोटी, विवेकानंद टम्टा, गिरीश धौनी, हरीश आगरी, हरीश प्रसाद, दर्शन राम आर्या, सुभाष चंद्र, सुंदर लाल, वंचित स्वर के संपादक एडवोकेट डाॅ प्रमोद कुमार, कार्यकारी संपादक प्रकाश चंद्र आर्या, प्रसार प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद, पोर्टल संचाल प्रकाश आगरी सहित खरेही शिल्पकार सभा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने उन्हें बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की है!