
बागेश्वर एस सी एस टी शिक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा एवं शिल्पकार सभा खरेही द्वारा खरेही क्षेत्र के नदीला निवासी दीपक चंद्र टम्टा को नदीला स्थित उनके आवास पर जाकर उनके परिजनों के साथ दीपक इनके परिजनों को मिष्ठान कराते हुए आगामी 5 सितंबर 2023 से दक्षिण अफ्रीका में होने वाली भारत दक्षिण अफ्रीका T20 के लिए राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के चयन के लिए बधाइयां देते हुए. इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रदान की गई.दीपक चंद्र टम्टा ग्राम नदीला क्षेत्र खरेही जनपद बागेश्वर के रहने वाले हैं. बचपन से ही क्रिकेट खेलना उनका शौक रहा है. वह क्षेत्रीय क्रिकेट मैचों में ओपन क्रिकेट प्रतियोगिताओं में खेलते रहे हैं.वह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं.वर्तमान में वह राजकीय महाविद्यालय बागेश्वर में स्नातक स्तर पर अध्यनरत है.महाविद्यालय की क्रिकेट टीम से उन्हें बाहर खेलने का अवसर मिला जिसके पश्चात उन्हें उत्तराखंड दिव्यांग क्रिकेट टीम की ओर से बाहरी राज्यों के लिए खेलने का अवसर मिला.अपने बेहतरीन ऑलराउंडर खेल के प्रदर्शन के कारण उनका चयन राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के लिए हुआ है. नॉर्थ जोन से इस राष्ट्रीय टीम के लिए मात्र 3 खिलाड़ियों का चयन हुआ है जिसमें से स्वयं दीपक के साथ एक एक खिलाड़ी का चयन उत्तर प्रदेश और दिल्ली से हुआ है.इसके अतिरिक्त सभी खिलाड़ी साउथ जोन के चयनित हुए हैं. दीपक को 15 अगस्त से बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय प्रशिक्षण में भाग लेना है इसके बाद 5 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका में आयोजित भारत-दक्षिण अफ्रीका T20 मैच में भाग लेना है. यहां उनका प्रदर्शन अच्छा रहा तो दिसंबर 2023 में उन्हें विश्व दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने का अवसर मिलेगा.दीपक का कहना है कि शारीरिक रूप से कुछ परेशानी के बाद भी उनके माता-पिता व परिजनों ने उन्हें सदैव क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया.उनकी खेल प्रतिभा को सही पहचान तब मिली जब वह राजकीय स्नातकोत्तर विद्यालय बागेश्वर में खेलने लगे.यहां से महाविद्यालय के कुछ एवं अपने भाई मनीष कुमार टम्टा के सहयोग से उन्हें लगातार इस खेल में आगे बढ़ने को प्रेरित किया.अब वह दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होने वाली आगामी भारत-दक्षिण अफ्रीका टी 20 क्रिकेट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहते हैं.एस सी एस टी शिक्षक एसोसिएशन एवं शिल्पकार सभा खरेही द्वारा उनके सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.और उन्हें आगामी भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी गई. कार्यक्रम में शिक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा शिल्पकार सभा के महामंत्री दीप प्रकाश गड़िया, नंदकिशोर टम्टा, विनोद कुमार टम्टा, भगवती प्रसाद टम्टा, मनीष कुमार, दीपक कुमार, कैलाश चंद्र,,राजेंद्र प्रसाद टम्टा,नवीन त्रिकोटी, गिरीश चंद्र,नवल किशोर टम्टा,रविंद्र नाथ टम्टा आदि उपस्थित रहे.