
अल्मोडा ग्राम पंचायत रौल्यांणा गूंठ पो० काटंली,जिला (अल्मोड़ा) हाल निवासी खत्याडी अल्मोड़ा के गणेश गिरी गोस्वामी ने जून 2023 की UGC नेट की राजनीतिक विज्ञान विषय की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, वर्तमान में प्रो डॉ. धीरज सिंह खाती जी के निर्देशन में पी एच 0डी कर रहे हैं. गणेश गिरी गोस्वामी ने प्रारम्भिक व उच्च शिक्षा अल्मोड़ा से प्राप्त की है। तथा अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता जी को दिया है।