रानीखेत आज दिनांक 6 अगस्त 2023 को अल्मोड़ा कलस्टर अधिवेशन उत्तराखंड की तैयारी में रानीखेत के चिलियानौला व तौडा में BS-4 कार्यक्रम लगाया गया। कार्यक्रम में मूलनिवासी समाज के लोगों को संविधान की मूलभूत जानकारी देते हुए समाज के लिए संविधान का महत्व बताया गया। साथ ही संविधान के सम्मान, संवर्धन व सुरक्षा के लिये 27 अगस्त 2023 को रानीखेत में आयोजित कलस्टर अधिवेशन में तन मन व धन से सहयोग की अपील की गई। इस कार्यक्रम में बामसेफ व मूलनिवासी संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने प्रबोधन किया।

