
देहरादून उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए तारीख का एलान कर दिया गया है। इस सीट पर 10 अगस्त को होगी चुनाव की अधिसूचना जारी, 17 अगस्त को होगा नामांकन, 18 अगस्त को होगी जांच, 21 अगस्त को नाम वापसी की तिथि, 5 सितंबर को वोटिंग होगी वही 8 सितंबर को नतीजे आएंगे। विधायक चंदन राम दास के निधन के वजह से उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट खाली हुई है ऐसे में बागेश्वर सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है इसे लेकर आयोग ने वोटिंग की तारीख का ऐलान कर दिया है। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे चंदन राम दास का 26 अप्रैल को निधन हो गया था। कैबिनेट मंत्री की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन कुछ समय बाद ही उनका इलाज के दौरान मौत हो गई थी। लगातार चार बार विधायक बने चंदन राम दास 2007, 2012, 2017,व 2022, में जीत दर्ज कर विधायक बने थे। उन्होंने 1997 में नगरपालिका बागेश्वर से पहला चुनाव जीता था।