
हल्द्वानी आज दिनांक 9/8/2023 को हल्द्वानी स्थित दमुवांढूंगा में भारी बारिश के कारण डाॅ भीम राव अम्बेडकर आदर्श विद्यालय का प्रवेश द्वार क्षतिग्रस्त हो गया है। और भारी बोल्डर विद्यालय परिसर में बारिश के
कारण इकट्ठा हो गये है और परिसर में टुटफूट,बड़े बड़े गड्ढे हो गये है विद्यालय को भारी आर्थिक नुकसान का अनुमान है,भविष्य में भी भारी बारिश होने पर बच्चों और स्टाफ के जानमाल के खतरे की आशंका बनी है।