कैथल दिनांक 09 अगस्त 2023 को नागरिक अधिकार मंच जिला कैथल की ओर से लघु सचिवालय पर सद्भावना मार्च का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व मंच के जिला संयोजक सतपाल आनंद व सह संयोजक रमेश हरित ने किया। मार्च में सैंकडों लोगों ने भाग लिया। इस दौरान लोगों को शिवचरण,अमृत लाल,सतपाल आनंद,रमेश हरित,जय प्रकाश,प्रेम चंद आदि ने सम्बोधित किया।वक्ताओं ने अपने सम्बोधन मे कहा कि मणिपुर में जारी जातीय हिंसा व महिलाओं के साथ बद्दतरीन सलूक ने पूरे देश को दुनियां भर में शर्मसार किया है। अब हरियाणा के नूंह में 31जुलाई को हुई साम्प्रदायिक हिंसा व बाद में आसपास के इलाकों में भी साम्प्रदायिक हिंसा की वारदातें हुई हैं। कट्टरपंथी ताकतों द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को डराया व धमकाया जा रहा है। ऐसे माहौल में अल्पसंख्यकों के बीच भय का वातावरण बना हुआ है। इस हिंसा में दो होमगार्ड सहित सात लोग मारे गए हैं और करोडों की संपति का नुक्सान हुआ है। यह शासन- प्रशासन की विफलता के कारण हुआ है। घटना के बाद बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के प्रशासन द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के सैंकडों घरों व दुकानों को तोड़ दिया है। ऐसा करके सरकार ने लोगों के रोजी रोटी के आसरे को छीन लिया है वहीं सैंकडों परिवारों को बेघर कर दिया है। इस कारवाई से छोटे छोटे बच्चों ,बजुर्गों,बीमार व्यक्तियों व महिलाओं को इतनी भयंकर गर्मी में बिना छत के रहने पर मजबूर कर दिया है। जिस पर उच्च न्यायलय ने संज्ञान लेते हुए ऐसी तोड़ फोड़ करने की कारवाई पर रोक लगाई है और सरकार पर सख्त टिपणी की है।इस साम्प्रदायिक हिंसा व तोड़ -फोड़ की नागरिक अधिकार मंच कड़े शब्दों में निंदा करता है। उन्होने यह भी कहा नागरिक अधिकार मन्च लोगों में भाईचारा को मजबूत करने का काम करेगा।

