
देहरादून भारतीय दलित साहित्य अकादमी, नई दिल्ली ने इस वर्ष भगवान बुद्ध नेशनल फैलोशिप अवार्ड के लिए उत्तराखंड एससी एसटी इंप्लाइज फैडरेशन के अध्यक्ष करमराम का चयन किया। फैडरेशन ने करमराम को उनके चयन के लिए बधाई दी। ‘करमराम का चयन दलित, पिछड़े समाज के लिए आवाज उठाने और विकास को लेकर उनके प्रयासों के लिए किया गया। फैडरेशन के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष सीएल भारती ने कहा कि करमराम को अवार्ड देकर, अकादमी ने पूरे राज्य का सम्मान किया है। करमराम ने पुरस्कार के लिए चयनित करने पर अकादमी का आभार जताया।