हरिद्वार बीएस फॉर महा जनजागरण अभियान के तहत हरिद्वार क्लस्टर की 4 विधान सभा क्षेत्रों में झबरेड़ा, मंगलौर, भगवानपुर व रुड़की के ग्राम भरतपुर, बूढ़पुर, लाठर देवा हूण, कसौली पुर, झबरेडा, भागतोवली, मानकपुर, भालसवा, तेजुपुर, चुड़ियाला, बिनारसी, भगवानपुर, रायपुर, भगवानपुर, छांगामाजरी, हलुमाजरा, मानक माजरा, खानपुर, रुहालकी, सरठेड़ी, नन्हेडा, जहाज़ गढ़, इकबालपुर, बंदाखेडी, बेहडेकी तक दोपहर 2 बजे तक टीम प्रचार वाहन के साथ पहुंच गए। रैली आगे जारी…
बीएस फॉर महाअभियान का प्रचार प्रसार करते हुए संविधान प्रबोधक मू.ललित कुमार के नेतृत्व में किया गया जनसंपर्क।
लोगों को हरिद्वार क्लस्टर का रुड़की नगर निगम सभागार में 20 अगस्त 2023 को आयोजित क्लस्टर अधिवेशन में आमंत्रित किया। आप सभी इस मुहीम में सहभाग करें!