पिथौरागढ़ जनपद पिथौरागढ़ निवासी महेश मुरारी का चयन डाॅ भीम राव अम्बेडकर फैलोशिप के लिए हुए हैं इन्हें यह सम्मान दिसम्बर महिने में दिल्ली में दिया जाएगा इन्हें यह सम्मान निरंतर सामाजिक कार्यो के लिए दिया जा रहा है बता दें कि पिथौरागढ़ के रहने वाले महेश मुरारी का जन्म 17/7/ 1963 को हुआ इनके पिता का नाम स्व० श्री नैन राम पूर्व सूबेदार (बंगाल इंजीनियर) एवं संस्थापक एवं शिक्षक सामाजिक कार्यकर्ता इन्होंने एम० ए० हिंदी बी०एड० राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ से किया। इनकी सरकारी सेवा शिक्षा विभाग में 7 जुलाई 1986 से अविरल पद प्रवक्ता हिंदी 31 जुलाई 2023 तक 1 अगस्त से 31 मार्च तक सत्र लाभ 2023 इनकी सामाजिक सेवा सन 1982 में नव युवक मंगल दल अध्यक्ष ग्राम लीमाटौडा़ पो० छड़नदेव जिला पिथौरागढ़ सन् 1982 में ही अध्यक्ष डॉक्टर अंबेडकर छात्रावास बजेटी पिथौरागढ़ में सन् 1986 तक कार्यरत रहे। उसके बाद सन् 2000 से 2009 तक बामसेफ जिला अध्यक्ष पिथौरागढ़ में कार्य किया। उसके बाद 2009 से 2012 तक डेमोक्रेटिक रिपब्लिकन इम्प्लाइज फैडरेशन जिलाध्यक्ष पिथौरागढ़ में रहे। उसके बाद 2010 से राष्ट्रीय कार्यकारिणी डी० आर० ई० एफ० में सदस्य रहे। 2012 में sc-st संयुक्त मोर्चा/ एससी एसटी इम्प्लाइज फैडरेशन जनपद पिथौरागढ़ मा० अध्यक्ष पद पर मनोनीत 2018 तक रहे। उसके बाद 2018 में वरिष्ठ उपाध्यक्ष एससी एसटी इम्प्लाइज फैडरेशन कुमाऊं मंडल नैनीताल (उत्तराखंड) मनोनीत हुए। अपने सामाजिक सेवा में विभिन्न कार्यक्रम बहुजनों के द्वारा आयोजित बैठकों, सम्मेलनों, अधिवेशनों आदि कार्यों में निरंतर भागीदारी तन, मन, धन एवं डॉ अंबेडकर जयंती, मुंशी हरी प्रसाद टम्टा जयंती, सावित्रीबाई फुले, गौतम बुद्ध की जयंती का आयोजन आदि क्रमानुसार आयोजित किए गए।