द्वाराहाट आज दिनांक 20 अगस्त 2023 को बामसेफ एवं मूलनिवासी संघ द्वारा ग्राम तल्ली कहाली में bs4 महाजन जागरण कार्यक्रम के तहत भ्रमण किया गया और लोगों को bs4 कार्यक्रम के साथ-साथ आगामी 27 अगस्त 2023 को रानीखेत में होने जा रहे क्लस्टर अधिवेशन को सफल बनाने का आवाहन भी किया गया। कार्यक्रम में बामसेफ जिलाध्यक्ष टी०आर० आर्या बामसेफ जिला कार्यकारिणी सदस्य नंदकिशोर मूल निवासी संघ के जिलाध्यक्ष प्यारे लाल मूलनिवासी संघ द्वाराहाट तहसील इकाई के अध्यक्ष रमेश चंद्र, दीपा देवी, नंदी देवी, भरत कोहली, आशा आर्या, नीता देवी, हेमा देवी, धन देवी, निकिता आर्या, खुशी आर्या, मयंक कुमार, राहुल कुमार, प्रिया आर्या, नैतिक कुमार, परिधी आर्या आदि लोग मौजूद रहे।

