अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर, अल्मोड़ा के शिक्षा संकाय में लक्ष्मी देवी टम्टा महिला अध्ययन केंद्र के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव एवं जी 20 शिखर सम्मेलन के अन्तर्गत “आजादी के 75 वर्ष एवं महिला सशक्तिकरण विषय पर विचार गोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे बी०एड० तथा एम0एड0 के प्रशिक्षुओं की प्रतिभागिता रही। कार्यक्रम का आरम्भ संकाय तथा विभागाध्यक्ष प्रो० भीमा मनराल के द्वारा विधिवत् रूप से किया गया। कार्यक्रम के प्रतिभागी बी०एड० तृतीय सेमेस्टर से रोहित पाण्डे ने महिला सशक्तिकरण हेतु बनाए गए विभिन्न योजनाओं, अधिनियमों की जानकारी तथा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में उनकी प्रासंगिकता के विषय में बताया, बी०एड० तृतीय सेमेस्टर से ही प्रमोद पाटनी एवं अचल पन्त ने महिला सशक्तिकरण के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखे तथा 75 वर्ष पश्चात् भी विद्यमान महिलाओं के पूर्णतः सशक्त न होने पर प्रकाश डाला। बी०एड० प्रथम सेमेस्टर से सुप्रिया पाण्डे शिवम् काण्डपाल, दीपा खनी, राजेन्द्र कुमार ने भी आजादी के 75 वर्षों में महिलाओं के अतुलनीय योगदान एवं उनके सशक्तिकरण का विस्तृत वर्णन किया। एम० एड० तृतीय सेमेस्टर से हरीश राम, हिमांशु गोस्वामी ने भी प्रकरण पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में डॉ० संगीता पवार जी द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण में समाज में व्याप्त मुख्य बाधाओं पर प्रकाश डाला तथा घरातल स्तर पर इनके निवारण पर अपने विचार रखे गए। बी०एड० प्रथम सेमेस्टर से सुप्रिया पाण्डे प्रथम, शिवम् काण्डपाल द्वितीय तथा दीपा खनी तथा राजेन्द्र कुमार संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे एम0एड0 तृतीय सेमेस्टर से हरीश राम प्रथम तथा हिमांशु गोस्वामी द्वितीय स्थान पर रहे।
डॉ० संगीता पवार तथा डॉ० नीलम द्वारा निर्णय प्रस्तुत किए गए जिनमें बी0एड0 तृतीय सेमेस्टर से रोहित पाण्डे प्रथम स्थान पर तथा प्रमोद पाटनी तथा अचल पंत द्वितीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम का संचालन ललिता रावल द्वारा किया गया। सम्पूर्ण संकाय में भाषण प्रतियोगिता में रोहित पाण्डे प्रथम, सुप्रिया पाण्डे द्वितीय तथा शिवम् काण्डपाल तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर बी०एड० प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर, एम०एड० प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के समस्त प्रशिक्षु उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ० ममता काण्डपाल, डॉ० पूजा प्रकाश, सरोज जोशी, अंकिता कश्यप उपस्थित रहे।