
द्वाराहाट आज दिनांक 20 अगस्त 2023 को द्वाराहाट तहसील के कनार वार्ड में बामसेफ एवं मूलनिवासी संघ द्वारा बीएस4 महाजन जागरण के तहत कलस्टर अधिवेशन हेतु लोगों से जनसंपर्क किया। जिसमें बामसेफ के जिलाध्यक्ष टी आर आर्या बामसेफ जिला कार्यकारिणी सदस्य नंदकिशोर मूलनिवासी संघ के जिलाध्यक्ष प्यारे लाल और समस्त कनारवासी मौजूद रहे।