हरिद्वार बीएस4 महा जनजागरण अभियान के तहत हरिद्वार क्लस्टर अधिवेशन का आयोजन दिनांक 20 अगस्त 2023 को रुड़की के नगर निगम सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें क्लस्टर हरिद्वार (उत्तराखंड) के अधिकतर विधान सभा क्षेत्रों से संविधान प्रबोधक व अन्य विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता तथा आमजन ने सैंकड़ों की संख्या में सहभाग किया। उद्घाटन और प्रबोधन सत्र में लोकतांत्रिक व्यवस्था में विसमतावादी तानाशाही के विरुद्ध राष्ट्रव्यापी आंदोलन: समय की मांग इस विषय पर भी मुख्य अतिथि मू. जी डी आर्या, नंद राम, मुख्य मार्गदर्शक राजेंद्र गौतम, संजय कुमार, राजीव रंजन, कुलदीप कटारिया, ओपी आर्या और पवन बौद्ध ने मार्गदर्शन किया। वहीं प्रतिनिधि सत्र में भारत का संविधान और लोकतंत्र के लाभार्थियों का कर्त्तव्य उद्घोष इस विषय पर मुख्य मार्गदर्शन के तौर पर संविधान प्रबोधक ललित कुमार, महेंद्र सिंह, सरिता सिंह, अनुज गौतम, जोनी कुमार, अर्जून सिंह, कोमल, अर्चना पंवार, दौलत राम और अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रबोधन किया। सभी ने लिया संविधान प्रबोधक बनने और बनाने की जिम्मेदारी का संकल्प।