अल्मोड़ा आज दिनांक 25 अगस्त 2023 को महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र मीरा बोरा ने बताया कि विगत वर्षों की भॉति इस वर्ष 2023-24 में भी हस्तशिल्प, हथकरघा, लघु उद्योग ( प्रथम पुरस्कार 6000, द्वितीय पुरस्कार 4000) में जिला स्तरीय पुरस्कार के आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है।उन्होंने बताया कि इस पुरस्कार के लिए पात्रता हेतु जनपद का मूल निवासी होना आवश्यक है, कुशल शिल्पी/बुनकर/उद्यमी होना चाहिए। इसके लिए वांछित अभिलेख आधार कार्ड/शिल्पी परिचय पत्र, निर्धारित प्रारूप में आवेदन, शिल्प/उद्योग की फोटो/उत्पादित नमून, आवेदन शुल्क 50 रू0 का बैंक डाफ्ट है। उन्होंने बताया कि आवेदन 20 सितम्बर, 2023 तक शाम 5ः00 बजे तक कार्यालय, महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र, अल्मोड़ा में लिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए 9456108999 पर सम्पर्क कर सकते है।