
अल्मोड़ा उत्तराखंड के महान समाज सुधारक रायबहादुर मुंशी हरि प्रसाद टम्टा की 136वीं जयंती चौघानपाटा अल्मोड़ा में समारोह पूर्वक आयोजित की गई। सर्वप्रथम मुंशी हरि प्रसाद टम्टा की मूर्ति में माल्यार्पण किया गया तथा पुष्पांजलि कार्यक्रम में नगर के सभी वर्गों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व्यापारिक, सामाजिक संगठनों के लोग शामिल थे सांसद अजय टम्टा न०पा० अध्यक्ष प्रकाश जोशी, आनन्द सिंह बगडवाल भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, प्रो०बी०डी०एस० नेगी, धर्मशाला समिति के अध्यक्ष महेश आर्या, न०प्र० के सभासद व महेश प्रसाद टम्टा, शशि टम्टा, लल्लू लाल, रविशंकर टम्टा शामिल थे। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता महेश चन्द्र आर्या व संचालन सभासद त्रिलोचन जोशी ने किया सर्वप्रथम एडवोकेट महेश प्रसाद टम्टा ने टम्टा के जीवन व कार्यो पर विस्तार से बताया। सांसद अजय टम्टा ने टम्टा के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही तथा उनके कार्यों के बारे में बताते हुए उन्हें महान समाज सुधारक बताया न०पा० अध्यक्ष प्रकाश जोशी ने भी टम्टा को महान समाज सुधारक व उनके अध्यक्ष के रूप में किए गए कार्यों को याद किया। आनंद सिंह बगड़वाल ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शोभा जोशी पूर्व पालिकाध्यक्ष ने ब्रिटिश सेना द्वारा उन्हे गार्ड आफ आनर दिए जाने के बारे में बताया। डा० दयाकिशन काण्डपाल ने धर्मशाला में रैन बसेरा योजना बनाए जाने की बात का विरोध करते हुए पूर्व की तरह बनाए जाने की बात कही।
सभा में सचिन टम्टा के अकास्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया सभी ने उनके कार्यों को भी याद किया। इस अवसर पर सचिन टम्टा की माता शशि टम्टा व पत्नी शेफाली भी उपस्थित रही सभा में उपस्थित हरीश लाल, किशन राम लल्लू लाल, डॉ० प्रमोद कुमार, सम्पादक वंचित स्वर अख्तर हुसैन, सुमित टम्टा, सुरेन्द्र टम्टा, अजित टम्टा, पूरन रौतेला, तारा चन्द्र जोशी, पीयूष कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, प्रियांशु, मयंक, सूरज टम्टा, जंग बहादुर थापा, डा० बसंत आर्या,प्रकाश चंद्र आर्या कार्यकारी संपादक वंचित स्वर, रविशंकर टम्टा, शैलेन्द्र टम्टा, करन टम्टा, मनीष जोशी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे!