
नैनीताल शिल्पकार सभा नैनीताल द्वारा आज शिल्पकार भवन नैनीताल में रायबहादुर मुंशी हरि प्रसाद टम्टा की 136 वीं जयन्ती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद द्वारा की गई। संचालन महामंत्री देवेन्द्र प्रकाश द्वारा की गई। मुंशी हरि प्रसाद टम्टा के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्णांजलि करते हुए कार्यक्रम का प्रारम्भ हुआ। वक्ताओं ने रायबहादुर मुंशी हरि प्रसाद टम्टा के जीवन पर प्रकाश डाला गया।
वक्ताओं ने बताया मुंशी हरि प्रसाद टम्टा ने उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश) में पिछड़ो, शोषित समाज को उनका हक व पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 26/08/1887 को मुंशी का जन्म अल्मोड़ा में हुआ। माता गोविन्दी देवी पिता गोविन्द प्रसाद की पहली संतान के रूप में मुंशी का जन्म हुआ था। वे ताम्र शिल्पी थे। पिता की मत्यु के बाद वे अपने मामा कष्णा टम्टा के साथ रहे। मुंशी हरि प्रसाद टम्टा 1913 में अल्मोड़ा नगर पालिका के मेंबर चुने गए।1935 में उन्हें रायबहादुर की उपाधि प्रदान की गई।1936 में गोंडा जिले से विधायक चुने गए। 1942 से 1945 से अल्मोड़ा नगर पालिका के अध्यक्ष रहे। जिला परिषद भी रहे। शिल्पकार समाज के भूमिहीनों को भूमि आंवटीत कराने, सेना में भर्ती कराने, अन्य क्षेत्रों में नौकरी दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाई। 23/02/1960 को उनका निधन हुआ। कार्यक्रम में सर्व राजेन्द्र प्रसाद,डॉ० प्रहलाद आर्य,देवेन्द्र प्रकाश,संजय कुमार,राजेन्द प्रसाद,ओम प्रकाश,शाक्षी आर्या,पूजा आर्या,बालम कुमार,मनीषा कोहली,प्रीती चन्द्रा,नवीन राम,अशोक कुमार,स्वाती आर्या आदि उपस्थित रहे।