
अल्मोड़ा मूलनिवासी संघ के तत्वावधान में आज पेटशाल ग्राम सभा में रायबहादुर मुंशी हरि प्रसाद टम्टा की136 वीं जयंती का आयोजन धूम धाम से किया गया और डोर टू डोर बी एस फोर अभियान के विषय में भी विस्तार से चर्चा की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के उत्तराखण्ड राज्य अध्यक्ष एडवोकेट डाॅ प्रमोद कुमार रहे कार्यक्रम का संचालन कमलेश कुमार द्वारा किया गया! कार्यक्रम में साप्ताहिक अख़बार वंचित स्वर के कार्यकारी संपादक प्रकाश चंद्र आर्या ने रायबहादुर मुंशी हरि प्रसाद टम्टा का संक्षेप में जीवन परिचय रखा और डोर टू डोर बी एस फोर अभियान के विषय में अपने विचार रखे! तत्पश्चात कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि एडवोकेट डाॅ प्रमोद कुमार ने अपने विचार रखते हुए सर्व प्रथम रायबहादुर मुंशी हरि प्रसाद टम्टा के व्यक्तित्व और कृतित्व के विषय में अपने विचार रखते हुए कहा गया कि मुंशी हरि प्रसाद टम्टा द्वारा उत्तराखण्ड के सभी शिल्पकारों को एक साथ जोड़कर एक सम्मान जनक शब्द शिल्पकार दिया और उत्तराखंड के हजारों भूमिहीनों को भूमि उपलब्ध कराई और सैकड़ों प्रथामिक विद्यालय खोले और आजीवन शिल्पकार समाज के आत्म सम्मान के लिए संघर्ष करते रहे! उन्होंने कहा ऐसे महापुरुष के विषय में सभी को पढ़ना चाहिए और अपने बच्चों को उनके विषय में जानकारी देनी चाहिए! उन्होंने डोर टू डोर बी एस फोर अभियान के विषय में अपनी बात रखते हुए कहा कि आज देश में संविधान की सुरक्षा और संविधान के विषय में आम नागरिक को जागरूक करने के लिए बामसेफ और मूलनिवासी संघ द्वारा डोर टू डोर बी एस फोर कार्यक्रम अभियान चलाया गया है जिस का उद्देश्य भारत के सभी नागरिकों को संविधान की जानकारी हो और सभी को अपने मूल अधिकारों की जानकारी हो सकें! अंत में उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कमलेश कुमार और उनकी टीम को बधाई दी और भविष्य में और भव्य कार्यक्रम कराने के लिए आग्रह किया! कार्यक्रम में योगिता देवी, सरिता देवी, दीपा देवी, हेमा देवी, रेखा देवी, हीरा देवी, सरस्वती देवी, देवेंद्र कुमार, संजय कुमार, किसन कुमार, रमेश राम, राजेन्द्र कुमार सहित दर्जनों महिला पुरुष युवा उपस्थित रहे!