आज दिनांक 26 अगस्त 2023 को बीएस4 (भारतीय संविधान, सम्मान, सुरक्षा, संवर्धन) महा जनजागरण अभियान के तहत् क्लस्टर अधिवेशन, टिहरी गढ़वाल (उत्तराखंड) के आयोजन की सफलता के लिए आगामी दिनांक 27 अगस्त 2023 को न्यू दून फार्म हाउस, ढाकी, सहसपुर, चकराता रोड, देहरादून में आयोजित लोकतंत्र और संविधान का लोक महोत्सव के आयोजन को ऐतिहासिक सफलता के लिए प्रचार प्रसार करते हुए बीएस-4 अभियान की टीम गांव-गांव में जनसंपर्क अभियान के साथ लोगों को क्लस्टर अधिवेशन में आमंत्रण देते हुए। इस दौरान देहरादून सहसपुर क्षेत्र के झींवर खेड़ी, नयागांव, भोजपुरी, सिंघनीवाला, शेरपुर, सभावाला, पीपरपुर, जाटोंवाला, माजरी, बद्रीपुर, मेदिनीपुर, प्रतितपुर, धर्मावाला, टीमली, शाहपुर, कल्याणपुर, आदि क्षेत्र में जनसंपर्क किया गया। टीम में मुख्य मार्गदर्शक के तौर पर बामसेफ के वरिष्ठ कार्यकर्ता मूलनिवासी ओपी आर्य, राजेंद्र गौतम, जितेंद्र बटोहिया, हरिद्वार से गुलाब गौतम और संविधान प्रबोधक ललित कुमार उपस्थित रहे।