पौड़ी दिनांक 15.08.2023 को एक स्थानीय व्यक्ति राजस्व क्षेत्र पटवारी चौकी- मनियारस्यूँ 1st में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि उनकी पुत्री घर से हॉस्पिटल जाना बोलकर कहीं चले गयी है, जो अभी तक वापस नहीं आयी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर पटवारी चौकी- मनियारस्यूँ 1st पर मु0अ0सं0-05/2023, धारा 365 भादवि बनाम पंजीकृत किया गया। अभियोग महिला सम्बन्धी का होने के कारण राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को स्थानान्तरित हुआ था। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 31.08.2023 को गुमशुदा अपहृता महिला से सम्पर्क कर बरामद किया गया| बरामद अपहृता महिला को न्यायालय के समक्ष नियमानुसार पेश कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए सकुशल उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया।