अल्मोड़ा आज दिनांक 05 सितंबर 2023 को शची शर्मा वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन एवं जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशल किशोर शुक्ला के मार्गदर्शन में दिनांक 01.09.2023 से 15.09.2023 तक जनपद अल्मोड़ा में चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा सह जागरुकता अभियान के तहत आज राजा आनन्द सिंह राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, अल्मोड़ा में परिवहन विभाग अल्मोड़ा के तत्वाधान में शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा उपस्थित छात्राओं को मोटर वाहन अधिनियम, सड़क सुरक्षा के नियम, ओवर स्पीडिंग लेन अनुशासन आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी एवं घरेलू हिंसा, महिलाओं व बच्चों के अधिकारों, साईबर काइम मानव तस्करी व अनैतिक तस्करी के दुष्प्रभाव, पोक्सो अधिनियम, बाल विवाह, बाल मजदूरी, नागरिकों के संवैधानिक अधिकार व कर्तव्य, नशे के दुष्प्रभाव, स्वच्छता का महत्व नालसा पोर्टल, विभिन्न नालसा की योजनाएं अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों के अधिकारों निःशुल्क विधिक सहायता आदि विषयों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा सह जागरुकता अभियान के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों पर स्लोगन, चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता भी आयोजन किया गया। इस दौरान ए०आर०टी०ओ० अखिलेश चौहान व प्रभारी इंटरसेपर पवन कुमार द्वारा भी यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के विषय पर छात्राओं को जागरुक किया गया तथा सड़क सुरक्षा के विषय पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी व उपस्थित सभी व्यक्तियों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई। छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर प्रधानाचार्या सुधा उप्रेती, अन्य अध्यापिकाएं एवं परिवहन विभाग के अन्य कर्मचारीगण आदि भी उपस्थित थे।