
देहरादून आज दिनांक 6 सितंबर 2023 को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार करीब 1400 पदों पर भर्ती की जाएगी। और आयोग ने 6 अलग-अलग भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है। इसके लिए आयोग ने विज्ञापन भी जारी कर दिया है। और परीक्षा तिथि तक का शेड्यूल आयोग ने जारी कर दिया है। आयोग के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया ने बताया की उक्त सभी परीक्षाएं समय सीमा के भीतर संपन्न की जाएगी। और उन्होंने कहा कि आयोग में आये अधियाचन के अनुसार सहायक कृषि अधिकारी 34, स्नातक स्तरीय 226, सहायक अध्यापक एलटी 657, इंटरमीडिएट स्तरीय 293, इंटरमीडिएट स्तरीय विषय आधारित 136 पदों पर भर्ती परीक्षा होगी।