पुरोला प्रोफेसर राजेंद्र लाल आर्या का बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय फ़ेलोशिप पुरस्कार- 2023 के लिए चयन किया गया है। भारतीय दलित साहित्य अकादमी के अध्यक्ष ने प्रोफेसर राजेंद्र लाल को पत्र प्रेषित कर उन्हें अकादमी पुरस्कार के लिए चयनित होने पर बधाई दी अकादमी अध्यक्ष ने पत्र में लिखा है कि हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारतीय दलित साहित्य अकादमी की राष्ट्रीय पुरस्कारों की चयन समिति ने आपका नाम “बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय फेलोशिप पुरस्कार 2023” के लिए चुना है। – आपको 39वें राष्ट्रीय सम्मेलन में इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। ।प्रोफेसर राजेन्द्र लाल आर्या का फेलोशिप के लिए चयन होने पर अनुसूचित जाति जन जाति इम्पलाई फेडरेशन गढ़वाल मण्डल के अध्यक्ष ई सी एल बहादुर, अनुसूचित जाति जन जाति शिक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा महामंत्री महेंद्र प्रकाश पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के प्रांतीय अध्यक्ष एडवोकेट डाॅ प्रमोद कुमार, वंचित स्वर साप्ताहिक अख़बार के कार्यकारी संपादक प्रकाश चंद्र आर्या ने उन्हें शुभकामनाएँ प्रेषित की!