गोपेश्वर (चमोली) अंबेडकर भवन गोपेश्वर में बामसेफ के बहुमुखी प्रतिभा के धनी ओजस्वी तेजस्वी मिलनसार संघनिष्ठ कर्तव्यनिष्ठ, युवा, विशाल कुमार वरिष्ठ सहायक का जिला होम्योपैथिक चिकित्सालय गोपेश्वर चमोली से स्थानांतरित जिला होम्योपैथिक चिकित्सालय देहरादून स्थानांतरण होने पर बामसेफ चमोली द्वारा उनका भव्य विदाई सम्मान समारोह किया गया। विशाल का 2015 में प्रथम नियुक्ति जिला होम्योपैथिक चिकित्सालय गोपेश्वर में हुई थी। 8वर्षों की सेवा के दौरान सरकारी कामकाज के साथ साथ सामाजिक गतिविधि व विभिन्न संगठनों में आप महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए अपने कर्तव्य का बखूबी निर्वहन किया संगठन की ओर से शाल व बुद्ध की मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया गया वक्ता के रूप में देवेंद्र अग्निहोत्री,धर्मवीर शैलानी, गिरीश आर्य ,पुष्कर बैछवाल, सुनीता कपरवाल, मनीष कपरवाल, विनय कोहली, पुष्पा कोहली, अंजू अग्निहोत्री, आत्माराम, बृजपलेथा बृजेंद्र शर्मा, शुक्रलाल, सोनू,तुलाराम, सबने विशाल कुमार को भावभीनी विदाई दी जो मार्मिक व भावुक पल थे। विशाल कुमार ने दिल की गहराइयों से सभी का आभार व्यक्त किया उनके लिए बहुत ही भावुक क्षण थे संचालन विनय कोहली द्वारा किया गया।