अल्मोड़ा आज दिनांक 17 अक्टूबर 2023 को शोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के शिक्षा संकाय में पांच दिवसीय जीवन कौशल का विकास एवं सामुदायिक पहुंच कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो0 एस0 ए0 हामिद, डॉ0 लीना चौहान, स्पेशल एडूकेटर प्रो0 भीमा मनराल संकायाध्यक्ष, शिक्षा संकाय एवं डॉ ममता असवाल, कार्यशाला समन्वयक के द्वारा किया गया। प्रो0 हामिद के द्वारा जीवन कौशलो को विकसित करने हेतु विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता जीवन को सरल एवं सहज बनाने पर जोर दिया गया। सभी लोगों के साथ समानता से व्यवहार सभी को समान अवसर प्रदान करने हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। सम्प्रेषण कौशलो के महत्व पर उनके द्वारा प्रतिभागियों को समझाया गया। डॉ लीना चौहान के द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बालकों को प्रोत्साहन देने एवं उन विद्यार्थियों को जीवन में सामाजिक सरोकार से भी जोड़े रखने हेतु बतलाया गया। उन्होंने बताया कि मंगलदीप विशेष विधालय सामुदायिक पहुंच का एक बेहतर उदाहरण है। एवं पूरे समाज को संवेदनशील होने हेतु आवाहन किया। प्रो0 भीमा मनराल द्वारा प्रतिभागियों के मनोबल को बढ़ाया गया। एवं हर समय जीवन में तत्पर रहकर समाज में योगदान देने की बात कही। डॉ ममता असवाल कार्यक्रम समन्वयक द्वारा जीवन कौशलो के घटकों पर चर्चा की गई। और बताया गया है कैसे सवेगातमक बुद्धि, स्व- जागरूकता, सहानुभूति, सम्प्रेषण कौशल, इंटरपर्सनल कौशल, निर्णय लेना, रचनात्मकता एक सफल जीवन हेतु व्यक्ति को तैयार करते हैं। डॉ असवाल के द्वारा इस कार्यशाला का प्रारुप उन्नत भारत अभियान के उद्देश्यो को ध्यान में रखकर किया गया। कार्यशाला में डॉ रिजवाना, सरोज जोशी, अंकित, मनोज, डॉ पूजा, अंकित भंडारी, मनदीप, प्रकाश एवं सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे।